गाभ
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गाभ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गर्भ, पा॰ गब्भ]
१. पशुओं का गर्भ । मुहा॰—गाभ डालना = (१) गर्भ गिराना । गर्भ फेंकना । बच्चा ढालना । (२) अत्यंत भयभीत होना ।
२. दे॰ 'गाभा' ।
३. बरतन का साँचा जिसपर गोबरी की तह न चढ़ाई गई हो ।
४. वृक्ष, पेड़ आदि का हीर । उ॰—(क) चंदन गाभ की भुजा सँवारी । जनों सो बेल कमल पीनारी ।— जायसी (शब्द॰) । (ख) आय जुरी भौंरन की पाँती । चंदन गाभ बास की माँती ।—जायसी (शब्द॰) ।