गामी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गामी ^१ वि॰ [सं॰ ग्रामीन्] [वि॰ स्त्री॰ गामिनी]

१. चलनेवाला । चालवाला । जैसे,—गाजगामिनी, हंसगामी, रथगामी । उ॰— कठिन भूमि कोमल पद गामी । कौन हेतु बन बिचरहु स्वामी ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. गमन करनेवाला । संभोग करनेवाला । रमण करनेवाला । जैसे,—परस्त्रीगामी, वेश्या— गामी इत्यादि ।

गामी ^२पु वि॰ [सं॰ ग्रामीन्]

१. ग्राम का निवासी ।

२. गँवार । मूर्ख । उ॰—गामी गवार मैवात पति राजराज सह्मौ मिरै ।— पृ॰ रा॰, १५ । २१ ।