गायन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]गायन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ गायनी]
१. गानेवाला । गवैया । गायक ।
२. गाने का व्यवसाय करनेवाला । विशेष—मनु ने गायन के अन्नभक्षण का निषेध किया है ।
३. गान । गाना ।
४. कार्तिकेय ।