गायिनी

विक्षनरी से
गायिनी

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गायिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. गानेवाली स्त्री ।

२. एक मात्रिक छंद । विशेष—इसके पादों में क्रमशः १२ + १८ और १२ + २० मात्राएँ होती हैं और प्रत्येक चरण के अंत में गुरु तथा बीस बीस मात्राओं के पीछे एक जगण होता है । बीस मात्राओं के पीछे यदि चार लघु आ जायँ, तो भी दोष नहीं माना जाता । जैसे,—आदौ बारा मत्ता दूजे द्वै नौ सजाय मोद लहो । तीजै भानू कीजै चौथे बीसे जु गायिनी सुकति कहो ।