सामग्री पर जाएँ

गारा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गारा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गारना] मिट्टी अथवा चूने, सुर्खी आदि को पानी में सानकर बनाया हुआ लसदार लेप जिससे ईटों की जोड़ाई होती है । यौ॰—चूने गारे का काम = पलस्तर का काम । गच का काम ।

गारा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] संकीर्ण जाति का एक राग जो दोपहर को गाया जाता है ।

गारा ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] वह नीची भूमि जिसमें पानी बहुत दिन न टिके ।

गारा कान्हड़ा संज्ञा पुं॰ [देश॰] संपर्ण जाति का एक राग जो संध्या के उपरांत गाया जाता है ।