सामग्री पर जाएँ

गार्ड

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गार्ड संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. पहरा देनेवाला । मनुष्य । रक्षक । यौ॰—बाडीगार्ड ।

२. रेल का वह प्रधान उत्तरदाता कर्मचारी जो ट्रेन की रक्षा के लिये पीछे ब्रेक में रहा करता है । इसके आज्ञानुसार इंजन का ड्राइवर गाड़ी रोकता और चलाता है ।

३. निगरानी रखनेवाला मनुष्य । निरीक्षक । जैसे, इमतिहान का गार्ड ।