गार्हस्थ्य

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गार्हस्थ्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गृहस्थाश्रम ।

२. गृहस्थ के मुख्य कृत्य । पंच महायज्ञ ।

गार्हस्थ्य विज्ञान संज्ञा पुं॰ [सं॰ गार्हस्थ्य + विज्ञान] वह विज्ञान जिसमें गृह संबंधी बातों का विवरण रहता है । जैसे,—घर की व्यवस्था, भोजन आदि की तैयारी की पूरी जानकारी, बच्चों का पालन पोषण आदि ।