गाला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गाला ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गाल = ग्रास]

१. धुनी हुई रुई का गोला जो चरखे में कातने के लिये बनाया जाता है । पुनी ।

२. व ह रूई जो कपास के डोडे के फटने पर उसमनें से निकलती है ।— (पंजाब) । मुहा॰—रूई का गाला = बहुत उज्वल । सफेद । धौला । गाला सो = बहुत उजला । सफेद । धौला ।

गाला ^२ † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गाल]

१. बड़बड़ाने की लत । अंडबंड बकने का स्वभाव । मुँहजोरी । कल्लेदराजी ।

२. ग्रास । कौर ।