सामग्री पर जाएँ

गालिब

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गालिब वि॰ [अ॰ गालिब]

१. जीतनेवाला । बड़ जानेवाला । विजयी । श्रेष्ठ । जैसे,—गुल पर गालिब कमल हैं कमलन पर सु गुलाब ।—पद्माकर (शब्द॰) । मुहा॰—(किसी पर) गालिब आना या होना = जीतना । आगे बढ़ जाना ।

२. उर्दू के एक प्रसिद्ध कवि का उपनाम । विशेष—इनका पूरा नाम मिर्जा असदुल्ला खाँ था । संवत् १८५३ में इनका जन्म और मृत्यु संवत् १९२६ में हुई थी । पहले इन्होंने अपना उपनामा 'असद' रखा था । गालिब मुख्यतः फारसी के कवि थे । फारसी में इनकी कई पुस्तकें हैं । उर्दू में इनका एक ही दीवान है । फिर भी उर्दू के कवियों में ये सर्वश्रेष्ठ माने जाते है । पद्य के साथ इनका उर्दू गद्य भी आदर्श माना जाता है । इनके गद्यग्रंथों में 'उर्दू—ए—मुअल्ला' जिसमें इनके पत्रों का संग्रह है, तथा 'औद—ए—हिंदी' है ।