सामग्री पर जाएँ

गाहना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गाहना क्रि॰ स॰ [सं॰ गाहन = अवगाहन]

१. डूबकर थाह लेना । अवगाहन करना ।

२. मथना । विलोड़ना । हलचल मचाना । क्षुब्ध करना । उ॰—ब्रजराज तिनके और तौ ब्रजराज के परताप । जिन साह के तल गाहि के निज साहिबी करि थाप ।—सूदन (शब्द॰) ।

३. धान आदि के डंठल को दाँते समय एक डंडे से उठाकर गिरना, जिसमें दाना नीचे झड़ जाय । ओहना । उ॰—कहो तुम्हारो लागत काहे । कोटिन जतन कहौ जो ऊधो नाहिं बककिहौ वाहे । वाहे तो अपने जी मेरी तू सत ले मन चाहे । । यह भ्रम तो अबहीं मिटि जैहैं ज्यों पयार के गाहे । काशी के लोगन लै सिखयो जो समुझो या माहे । सूर श्याम बिहरत ब्रज अंदर जीजतु है मुख चाहे ।—सूर (शब्द॰) ।

४. जहाज आदि की दरारों में सन आदि ठूसकर भरना । कालपट्टी करना ।—(जहाज) ।

५. खेत में दूर दूर पर जोताई करना ।

६. घूमना । फिरना । चलना । उ॰—ब्रज बन गैल गन्यारनि गाहत । लरत फिरत ज्यों ज्यों सुख चाहत ।—घनानंद, पृ॰ १९० ।