सामग्री पर जाएँ

गिर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गिर संज्ञा पुं॰ [सं॰ गिरि] पहाड़ पर्वत । उ॰— जहँ यह गिरि गोबरधन सोहै । इंद्र बराक या आगे को है ।—नंद॰ ग्रं॰, पृ॰, १९० ।

२. संन्यासियों के दस भेदों में से एक ।

३. काठियावाड़ देश का भैंसा ।