गिरमिट
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गिरमिट ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ गिमलेट = ब़ड़ा बरमा] (लकड़ी में छेद करने का) बड़ा बरमा ।—(बढ़ई) ।
गिरमिट ^२ † संज्ञा पुं॰ [अ॰ एग्रेमेंट = इकरारनामा]
१. वह पत्र जिसमें किसी प्रकार की शर्त लिखी हो; विशेषतः वह पत्र जिसपर कुलियों से उन्हें उपनिवेशों में काम करने के लिये भेजने के समय हस्ताक्षर कराया दाता था । इकरारनामा । शर्तनामा । क्रि॰ प्र॰—करना ।—लिखना ।—होना ।
२. कोई काम करने की स्वीकृति या प्रतिज्ञा । इकरार ।