गिराना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गिराना क्रि॰ सं॰ [हिं॰ गिरना का सक॰ रूप]
१. किसी चीज का आधार या अवरोध आदि हटाकर उसे उपने स्थान पर से नीचे डाल देना । पतन करना । जैसे, छत पर से पत्थर गिराना, हाथ से छड़ी गिराना, आँख से आँसू गिराना ।
२. किसी चीज को खड़ा न रहने देकर जमीन पर ड़ाल देना । जैसे,—खभा गिराना, मकान गिराना ।
३. अवनत करना । घटाना । ह्रास करना । जैसे,—विलासप्रियता ने ही उस जाति को गिरा दिया ।
४. किसी जलधारा या प्रवाह को किसी ढाल की और ले जाना । जैसे,—नाली गिराना, मोरी गिराना ।
५. शक्ति, प्रतिष्ठा, मूल्यया स्थिति आदि में कमी कर देना । जैसे,—(क) बीमारी ने उसे ऐसा गिराया कि वह छह महीने तक किसी काम का न रहा । (ख) व्यापारियों ने माल खरिदना बंद करके बाजार गिरा दिया ।
६. जीर्णा या दुर्बल करके अथवा इसी प्रकार के किसी उपाय से किसी चीज को उसके स्थान से हटा या निकाल देना । जैसे,—(क) दो महीने बाद उसने गर्भ गिरा दिया । यह दवा तुम्हारे सब दाँत (या बाल) गिरा देगी ।
७. कोई ऐसा रोग उत्पन्न करना जिसके विषय में लोगों का यह विश्वास हो कि उसका वेग ऊपर से नीचे आता या होता है । जैसे, तुम्हारी यह लापरवाही जरूर नजला गिरावेगी ।
८. सहसा उपस्थित करना । अचानक सामने ला रखना । जैसे,—यह झमेला तुमने हमारे सिर ला गिराया । विशेष—इस अर्थ में इसमें पहले 'लाना' क्रिया लगती है ।
९. युद्ध में प्राण लेना । लड़ाई में मार ड़ालना । जैसे,—उसने पाँच आदमियों की गिराया ।