गिलहरी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गिलहरी संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ गलहरी, कलहरी] एक प्रकार का छोटा जानवर जो एशिया, युरोप और उत्तरी अमेरिका में बहुत अधिकता से होता है । विशेष—गिलहरी की कई जातियाँ होती हैं और यह आकार में चुहे से लेकर बिल्ली तककी होती है यह प्रायः छोटे फल और दाने खाती है और पेड़ों पर रहती है । इसके कान लबे और नुकीले होते हैं और दुम घने और मुलायम रोयों से ढकी होती है । इसकी पीठ पर कई रंग की धारियाँ भी होती हैं । इसकी दुम के रोएँ से रंग भरने की कूँची बहुत अच्छी बनती है । यह बहुत चंचल होती है ओर बड़ी सरलता से पाली जा सकती है । यह अपने पिछले पैरों के सहारे बैठकर अगले पैरों से हाथों की तरह काम ले सकती है । इसकी चंचलका बहुत भली मालूम होती है । एक बार में यह तीन से चार तक बच्चे दे सकती है । इसे कहीं कहीं चिखुरी या गिलाई भी कहते हैं ।