गुंज

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गुंज ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गुञ्ज]

१. भौंरों के भिनभिनाने का शब्द । गुंजार ।

२. आनंदध्वनि । कलरव ।

३. दे॰ 'गुंजा' । यौ॰—गुंजमाल । गुंजहार ।

४. सोने के तार को गूँथकर बनाया हुआ कई लड़ का गहना जो गले में पहना जाता है । गोप ।

५. फूलों का फलियों का गुच्छा (को॰) ।

गुंज ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] सलई का पेड़ ।

गुंज ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] सलाह । उ॰—अजन कणेगढ़ ईखवा, धरियो गुंज सधीर ।—रा॰ रू॰, पृ॰ ३५५ ।