सामग्री पर जाएँ

गुंजाइश

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गुंजाइश संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰]

१. स्थान । जगह । अँटने की जगह । समाने भर को स्थान । अवकाश । जैसे,—इस कोठरी में दस आदमियों से अधिक की गुंजाइश नहीं है ।

२. समाई । सुबीता । जैसे,—इस समय इतने की गुंजाइश तो हमारे यहाँ नहीं है ।

३. लाभ । बचत ।