गुच्छ

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गुच्छ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गुच्छा ।

२. एक में बँधे या लगे हुए फूलों का समूह ।

३. घास की जूरी । यौ॰—गुच्छदंतिका । गुच्छपत्र । गुच्छपुष्प । गुच्छफल । गुच्छ— मूलिका । गुच्छार्ध ।

३. वह पौधा जिसमें दृढ़ कांड या पेड़ी न हो, केवल पत्तियाँ या पतली लचीली टहनियाँ फैलें । झाड़ । जैसे,—धान्यमल्लिका आदि ।

४. बत्तीस लड़ी का हार ।

५. मोती का हार ।

६. मोर की पूँछ ।