गुटका

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गुटका संज्ञा पुं॰ [सं॰ गुटिका]

१. दे॰ 'गुटिका' ।

२. छोटे आकार की पुस्तका ।

३. लट्टू ।

४. गुपचुप मिठाई ।

५. एक प्रकार का मसाला । विशेष—यह जावित्री, पिस्ता, कत्था, लौंग, इलायची, सुपारी इत्यादि मिलाकर बनाया जाता है और कहीं कहीं पान के स्थान पर खाया जाता है ।