गुट्ट संज्ञा पुं॰ [सं॰ गोष्ठ = समूह, प्रा, गोट्ठ] झुंड । दल । यूथ । जैसे,—उन लोगें का गुट्ट ही अलग है । मुहा॰—गुट्टकरना = मिल जुलकर सलाह कहरना । गुट्ट बनाना गुट्ट बाँधना = झुंड इकट्ठा करना । जैसे,—डाकू गुट्ट बाँधकर चलते हैं ।