गुट्ठल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गुट्ठल ^१ वि॰ [हिं॰ गुठली]

१. (फल) जिसमें बड़ी गुठली हो ।

२. जड़ । मूर्ख । कूढ़ मगज ।

३. गुठली के आकार का ।

गुट्ठल ^२ संज्ञा पुं॰

१. किसी वस्तु के इकट्ठा होकर जमने से बनी हुई गाँठ । गुलथी । जैसे,—न जाने यह रजाई कैसे भरी गई है कि जगह जगह गुटठल पड़ गए हैं । क्रि॰ प्र॰—पड़ना ।

२. गिलटी ।