सामग्री पर जाएँ

गुपचुप

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गुपचुप ^१ क्रि॰ वि॰ [हिं॰ चुप + चुप] बहुत गुप्त रीति से । छिपाकर । चुपचाप । चुपके से । जैसे,—तुम अपना काम करके वहाँ से चुपचुप चले आना ।

गुपचुप ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. एक प्रकार की मिठाई जो मुहँ में रखते ही घुल जाती है । विशेष—यह खोवे और मैदे या सिंघाडे़ के आटे को घी में पकाकर और शीरे में डालकर बनाई जाती है ।

२. लड़कों का एक खेल जिसमें एक गाल फुलाता है और दूसरा उसपर घूँसा मारता है ।

३. एक प्रकार का खिलौना ।