सामग्री पर जाएँ

गुमसुम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गुमसुम ^१ वि॰ [फ़ा॰ गुम + अनु॰ सुम]

१. चुप । जो कुछ भी बोल न रहा हो ।

२. बिल्कुल हिल डुल न रहा हो ।

३. उदास । चिंतित ।

४. खोया हुआ ।

गुमसुम ^२ क्रि॰ वि॰

१. चुपचाप । शांतिपूर्वक ।

२. ध्यानस्थ । खोया हुआ सा । क्रि॰ प्र॰—बैठना ।—होना ।