गुलतराश

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गुलतराश संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰]

१. वह कैंची जिससे चिराग का गुल काटते हैं ।

२. वह नौकर जो चिराग का गुल काटता है ।

३. वह कैंची जिससे माली लोग बाग के पौधों को कतरते या छाँटते हैं । बाग के पौधों की काटने छाँटनेवाला माली ।

५. संगतराशों का वह औजार जिससे वे पत्थरों पर फूल पत्तियाँ बनाते है । विशेष—इसका आकार नहरनी का सा होता है और इसमें लकड़ी का दस्ता लगा रहता है ।