सामग्री पर जाएँ

गुलदस्ता

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गुलदस्ता संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ गुलदस्तह्]

१. एक विशेष प्रकार से बाँधा हुआ कई प्रकार के सुंदर फूलों और पत्तियों का समूह जो सजावट या किसी को उपहार देने के काम में आता है । फूलों का गुच्छा ।

२. वह घोड़ा जिसका अगला बाँया पैर गाँठ तक सफेद हो और दहिने पैर का रंग पिछले दोनों पैरों के रंग के समान हो । विशेष—ऐसा घोड़ा ऐबी नहीं समझा जाता ।