गुलाबी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गुलाबी ^१ वि॰ [फ़ा॰]

१. गुलाब के रंग का । जैसे—गुलाबी गाल, गुलाबी कागज ।

२. गुलाब संबंधी ।

३. गुलाब जल से बसाया हुआ । जैसे,—गुलाबी रेवड़ी ।

४. थोड़ा या कम । हलका । विशेष—इस अर्थ में गुलाबी शब्द का प्रयोग केवल 'जा़ड़ा' और 'नशा, अथवा इनके पर्यायवाची शब्दों के साथ पाया जाता है ।

गुलाबी ^२ संज्ञा पुं॰ एक प्रकार का रंग जो गुलाब की पत्तियों के रंग से मिलता जुलता है और शहाब और खटाई के मेल से बनाया जाता है ।

गुलाबी ^३ संज्ञा स्त्री॰

१. शराब पीने की प्याली ।

२. गुलाब की पंखड़ियों से बनी हुई मिंठाई ।

३. एक प्रकार की मैना ।