सामग्री पर जाएँ

गूँगी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गूँगी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गूँगा]

१. स्त्रियों की उँगली में पहनने की एक प्रकार की बिछिया जो आकार में गोल होती है ।

२. दो मुहाँ साँप । †

३. चुप्पी । मौन । क्रि॰ प्र॰—साधना = चुप्पी साधना । चुप हो जाना । यौ॰—गूँगी पहेली = वह पहेली जो मुँह से न कही जाय, इशारों में कही जाय ।

गूँगी ^२ वि॰ स्त्री॰ [हिं॰ 'गूँगा' का स्त्री॰] गूँगापन वाली । जो बोल न सकती हो ।