सामग्री पर जाएँ

गृहपति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गृहपति संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ गृहपत्नी]

१. घर का मालिक ।

२. कुत्ता ।

३. अग्नि ।

४. मेजमान । उ॰—तुम नहीं हो अतिथि, तुम हो नित्य गृहपति मुदित मनहर ।—अपलक, पृ॰ ८० ।