सामग्री पर जाएँ

गृहस्थी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गृहस्थी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गृहस्थ + ई (प्रत्य॰) ]

१. गृहस्थाश्रम । गृहस्थ का कर्तव्य ।

२. घर बार । गृह व्यवस्था ।

३. कुटुंब । लड़के बाले । जैसे,—वे अपनी गृहस्थी लेने गए हैं । मुहा॰—गृहस्थी सँभालना = घर का कामकाज देखना । कुटुंब का पालन पोषण करना ।

४. घर का सामान । माल असबाब । जैसे,—इतनी गृहस्थी कौन ढोकर ले जाय । †

५. खेतीबारी । कामकाज ।