सामग्री पर जाएँ

गैजेटेड

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गैजेटेड अफसर संज्ञा पुं॰ [अ॰ गैजेटेड आफिसर] वह सरकारी कर्मचारी जिसकी नियुक्ति की सूचना सरकारी गजट में प्रकाशित होती है । राजपत्रित कर्मचारी । विशेष— सरकारी गैजेट में उन्हीं कर्मचारियों की नियुक्ति की सूचना छपती है जिनका पद बड़ा और महत्व का समझा जाता है । इस प्रकार गवर्नर तक की नियुक्ति की सूचना गैजेट में निकलती है । इनके वेतन का विशेष क्रम होता है । इनकी नियुक्ति लोकसेवा आयोग द्बारा होती है । सब इंस्पेक्टर, जमादर आदि छोटे कर्मचारियों की नियुक्ति की सूचना गैजेट में नहीं निकलती ।