सामग्री पर जाएँ

गोकर्ण

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गोकर्ण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] हिंदुओं का एक शैव क्षेत्र जो मालावार में है । रावण, कुंभकर्ण आदि ने यहीं पर तप किया था ।

२. इस स्थान में स्थापित शिवमूर्ति का नाम ।

३. नीलगाय ।

४. खच्चर ।

५. [स्त्री॰ गोकर्णा] एक प्रकार का साँप जिसके कान होते है ।

६. बालिश्त । बित्ता ।

७. काश्मीर देश के एक प्राचीन राजा का नाम ।

८. शिव के एक गण का नाम ।

९. धुंधकारी के भाई का नाम जिससे भागवत सुनकर धुंधकारी तर गया था ।

१०. एक मुनि का नाम ।

११. गाय का कान । १२, नुत्य में एक प्रकार का हस्तक ।

१३. एक प्रकार का बाण (को॰) ।

गोकर्ण ^२ वि॰ [सं॰] जिसके गऊ के से लंबे कान हों ।