सामग्री पर जाएँ

गोकुल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गोकुल संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गौओं का झुंड । गोसमूह ।

२. गौओं के रहने की जगह गोशाला, खरिक आदि ।

३. एक प्राचीन गाँव । विशेष—यह वर्तमान मथुरा से पूर्व दक्षिण की ओर प्राय: तीन कोस दूर जमुना के दूसरे पार था और इसे आजकल महाबन कहते हैं । श्रीकृण्षचंद्र ने अपनी बाल्यावस्था यही बिताई थी । आजकल जिस स्थान को गोकुल कहते हैं वह नवीन और इससे भिन्न है ।