गोकुलस्थ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गोकुलस्थ ^१ वि॰ [सं॰]

१. गोकुलनिवासी । जो गोकुल ग्राम में रहता हो ।

२. गायों के समूह या बाड़े में स्थित (को॰) ।

गोकुलस्थ ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वल्लभी गोस्वामियों का एक भेद ।

२. तैलंग ब्राह्मणों का एक भेद । पद्याकर कवि इसी वंश के थे ।