सामग्री पर जाएँ

गोचर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गोचर ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसका ज्ञान इंद्रियों द्बारा हो सके ।

२. गायों द्बारा चरा हुआ (को॰) ।

३. रहनेवाला । बिचरनेवाला (को॰) ।

४. पृथ्वी पर रहने या चलनेवाला (को॰) ।

५. गम्य । बोध्य (को॰) ।

गोचर ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह विषय जिसका ज्ञान इंद्रियों द्बारा हो सके । वह बात जो इंद्रियों की सहायाता से जानी जा सके । जैसे—रूप, रस, गंध, आदि ।

२. गौओं के चरने का स्थान । चरागाह । चरी ।

३. देश । प्रांत ।

४. ज्योतिष में किसी मनृष्य के प्रसिद्ध नाम की राशि अनुसार गणित करके निकाले हुए ग्रह जो जन्मराशि के ग्रहों से कुछ भिन्न होते और स्थूल माने जाते हैं । ५ वासास्थान । निवासभूमि [को॰] ।

६. ज्ञानैद्रियों के संचार का क्षेत्र या विषय जैसे श्रवणगोचर, नयनगोचर ।

७. क्षितिज (को॰) ।