गोजा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गोजा ^१ † संज्ञा पुं॰ [सं॰ गवाजन]
१. छोटे पौधों का नया कल्ला जो सीधा निकलता है ।
२. सेहुँड़ का कल्ला जिसे भीतर पोला करके गलका आदि होने पर उँगली में औषधि के रूप में पहन लेते हैं ।
गोजा ^२ † संज्ञा पुं॰ [देश॰] [स्त्री॰ गोजी] वह लकड़ी जो चरवाहे अपने साथ पशुओं को हाँकने के लिये रखते हैं ।