गोता
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गोता संज्ञा पुं॰ [अ॰ गोतह्] जल आदि तरल पदार्थों में डूबने की क्रिया । डुब्बी । मुहा॰—गोता खाना = (१) जल आदि तरल पदार्थों में डूबना । डुबकी लगाना । उ॰—यङ जग जीव थाह नहि पावै । बिन सतगुर बस गोता खावे । (२) धोखे में आना । फरेब में आना । गोता देना =(१) डुबाना । (२) धोखा देना । गोता मारना = (१) डुबकी लगाना । डूबना । (२) स्त्रीप्रसंग करना (अशिष्ट) । (३) बीच में अनुपस्थित रहना । नागा करना । गोता लगाना = दे॰ 'गोता मारना' । यौ॰—गोताखोर । गोतामार ।