सामग्री पर जाएँ

गोदा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गोदा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. गोदवरी नदी । उ॰—पंचवटी गोदाहि प्रनामं करि । कुटी दाहिनी लाई ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. गायत्रीस्वरूपा महादेवी ।

गोदा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] कटवाँसी बाँस ।

गोदा ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गोंजा]

१. पेड़ों की नई शाखा । ताजी डाल ।

२. किसी पेड़ की लंबी और पतली टहनी । क्रि॰ प्र॰—बनाना ।—मारना ।

गोदा ^४ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ घौद] बड़, पीपल या पाकर के पक्के फल । गूलर, पिपरी इत्यादि । क्रि॰ प्र॰—खाना ।—चुनना ।—बीनना ।