गोप

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गोप ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गौ की रक्षा करनेवाला ।

२. ग्वाला । अभीर । अहीर ।

३. गोशाला या गोष्ठ का अध्यक्ष या प्रबंध करनेवाला ।

४. भूपति । राजा ।

५. रक्षा या उपकार करनेवाला ।

६. एक गंधर्व का नाम ।

७. मुर या बोल नाम की ओषधि ।

८. गाँव का मुखिया या पटवारी जो गाँव के हिस्सों और लोगों के स्वत्व आदि का लेखा रखता था ।

गोप ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गुम्फ] सिकरी या जंजीर के आकार का गले में पहनने का एक प्रकार का आभूषण, जो पतले तारों को गथकर फुलावदार बनाया जाता है ।

गोप † ^३पु वि॰ [सं॰ गुप्त] छिपा हुआ । गुप्त । उ॰—(क) छा छाया जस बुंद अलोपू । ओठईं सो आनि रपा करि गोपू ।— जायसी (शब्द॰) ।