गोपद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गोपद संज्ञा पुं॰ [सं॰ गोष्पद]

१. गौओं के रहने का स्थान

२. पृथ्वी पर पड़ा हुआ गाय के खुर का चिह्न । उ॰—(क) सादर सुमिरन जे नर करहीं । भव वारिधि गोपद इव तरहीं ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) रघुबर की लीला ललित, मैं बंदौ सिर नाय । जे गावत गोपद सरिस जन भवनिधि लँधि जाय ।—रघुराज (शब्द॰) । यौ॰—गोपदजल = गाय की खुर के गड्ढे में आनेवाला जल । उ॰—गोपद जल बूड़हिं घटजोनी ।—मानस, २ ।२३१ ।