सामग्री पर जाएँ

गोपुर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गोपुर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. नगर का द्वार । शहर का फाटक । उ॰—ऐसे कहत गए अपने पुर सबहिं विलक्षण देख्यो । मणिमय महल फटिक गोपुर लखि कनक भूमि अवरेख्यो ।— मूर (शब्द॰) ।

२. किले का फाटक ।

३. फाटक । दरवाजा ।

४. स्वर्ग । गोलोक ।

५. सुश्रुत के अनुसार वैद्यक शास्त्र के प्रणेता एक प्राचीन ऋषि ।