सामग्री पर जाएँ

गोफा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गोफा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गुम्फ]

१. नया निकला हुआ मुँहबँधा पत्ता । जैसे,—केले, अरुई, सूरन आदि का गोफा । †

२. एक हाथ की उँगलियों को दूसरे हाथ की उँगलियों के अंतर में ले जाकर गठना । क्रि॰ प्र॰—जोड़ना ।

गोफा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गुफा] दे॰ 'गुफा' ।