गोमती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गोमती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. एक नदी जो शाहजहाँपुर की एक झील से निकलकर सैदपुर के पास गंगा में मिली है । वाशिष्ठी ।

२. टिपरा (बंगाल) की एक छोटी नदी ।

३. एक देवी जिनका प्रधान स्थान गोमंत पर्वत पर है ।

४. एक वैदिक मंत्र ।

५. ग्यारह मात्राओं का एक छंद । जैसे,—पुत्रबंधु पुत्रजे । राम ब्याह कै तिते । फेरि धाम आइए । चित्त मोद ढाइए ।