गोया

विक्षनरी से

जैसे, यानि

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

गोया क्रि॰ वि॰ [फ़ा॰] मानो । जैसे,—आप तो ऐसी बातें करते हैं, गोया आप वहाँ थे ही नहीं । विशेष—फारसी में यह शब्द 'बोलनेवाले' या 'कहनेवाले' के अर्थ में भी आता है; पर हिंदी में इस का अर्थ में इस शब्द का प्रयोग शायद ही कहीं होता हो । उ॰—तुम मेरे पास होते हो गोया, जब कोई दूसरा नहीं होता ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ४६२ ।