गोरखमुंडी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गोरखमुंडी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गोरख + मुण्डी] प्रसर जाति की एक प्रकार की घास जिसमें उँगली के समान लंबे लंबे पत्ते होते हैं और घुँडी के समान गोल और गुलाबी रंग के फूल लगते हैं । विशेष—ये पुष्प रक्त शोधन के लिये बहुत ही गुणकारी होते हैं । वैद्यक के अनुसार यह चरपरी, कसैली, हलकी, बलकारक है तथा रक्तविकार के लोगों के लिये बहुत ही लाभ दायक है । इसे खाली मुंडी भी कहते हैं ।