गौड़ीय

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गौड़ीय ^१ वि॰ [सं॰ गौडीय] [वि॰ स्त्री॰ गौडीया]

१. गौड़ देश से संबंधित ।

२. ( साहित्यिक रचना ) जिसमें गौड़ी वृत्ति प्रधान हो [को॰] । यौ॰—गौड़ीया वृत्ति ।

गौड़ीय ^२ संज्ञा पुं॰ गौड़ देश का व्यक्ति [को॰] ।

गौड़ीय भाषा संज्ञा पुं॰ [सं॰ गौड़ीय भाषा] बँगला भाषा [को॰] ।