गौतम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

गौतम संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गोतम ऋषि के वंशज ।

२. न्याय शास्त्र के प्रसिद्ध आचार्य और प्रणेता एक ऋषि । विशेष—यह इसा से प्रायः६०० वर्ष पहले हुए थे ।

३. रामायण, महाभारत और पुराणों आदि के अनुसार एक ऋषि । विशेष—इन्होंने अपनी स्त्री अहिल्या को इंद्र के साथ अनुचित संबंध करने के कारण शाप देकर पत्थर बना दिया था, जिसका उद्धार भगवान रामचंद्र ने किया था ।

४. बुद्धदेव का एक नाम ।

५. सप्तर्षिमंड़ल के ताराओं में से एक ।

६. एक पर्वत का नाम । विशेष—यह नासिक के पास है और इसमें से गोदावरी नदी निकलती है ।

७. क्षत्रियों का एक भेद ।

८. भूमिहारों का एक भेद ।

९. एक ऋषि जिन्होने स्मृति बनाई है ।

१०. गौतम ऋषि के पुत्र शतानंद [को॰] ।

११. कृपाचार्य [को॰] ।

१२. एक विष [को॰] ।