सामग्री पर जाएँ

गौरिया

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गौरिया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गौर + इया (प्रत्य॰)]

१. काले रंग का एक प्रकार का जलपक्षी । विशेष—इसका सिर भूरा और गर्दन सफेद होती है । ऋतुभेदा- नुसार इसकी चोंच का रंग बदला करता है ।

२. मिट्टी का बना हुआ एक प्रकार का छोटा हुक्का ।

३. एक प्रकार का मोटा कपड़ा ।