ग्रंथित

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ग्रंथित वि॰ [सं॰ ग्रन्थन]

१. गुँथा हुआ ।

२. गाँठ दिया हुआ । जिसमें गाँठ लगी हो । उ॰—(क) जैसो कियो तुम्हारे प्रभु अलि तैसो भयो तत्काल । ग्रंथित सूत धरत तेहि ग्रिवा जहाँ धरत बनमाल ।—सूर (शब्द॰) । (ख) मंगलमय दोउ अंग मनोहर ग्रंथित चूनरी पीत पिछौरी ।—तुलसी (शब्द॰) ।