ग्रन्थिल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ग्रंथिल ^१ वि॰ [सं॰ग्रन्थिल] गाँठदार । गँठीला ।

ग्रंथिल ^२ संज्ञा पुं॰

१. करील वृक्ष ।

२. पिपरामूल ।

३. अदरक । आदि ।

४. कँटाय नामक कटीला वृक्ष जिसकी लकड़ी के प्राचीन काल में यज्ञपात्र बनते थे । इसकी पत्तियाँ छोटी और फल के बराबर गोल होते हैं जो दवा के काम, आते हैं ।

५. चौराई का साग ।

६. आलू ।

७. चोरक नामक गंधद्रव्य ।