ग्रीष्म
दिखावट
ग्रीष्म मुख्यतः गर्मी के ऋतु को कहते हैं। ग्रीष्म ऋतु
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
ग्रीष्म संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. गरमी की ऋतु । विशेष—कुछ लोग बैसाख और जेठ तथा कुछ लोग जेठ और आषाढ़ मास को ग्रीष्म ऋतु मानते हैं । संक्रांति के हिसाब से वृष और मिथुन की संक्रांति भर ग्रीष्म ऋतु मानी जाती है । पर्या॰—उष्णाक । ऊष्ण । ऊष्मागम । निदाव । तप । धर्म । तापन, आदि ।
२. उष्ण । गरम ।