ग्रैवेयक

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ग्रैवेयक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गले में पहनने का गहना । जैसे,—हार, माला, हैकल, हुमेल आदि ।

२. हाथी की हैकल ।

३. जैनियों के एक प्रकार के देवता जो लोकपुरुष की गर्दन पर स्थित माने गए हैं । इनकी संख्या नौ है ।